भिलाई में निकली विशाल कलश यात्रा: एक हजार से ज्यादा महिलाएं हुई शामिल… शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा कल से शिवमहापुराण… कथावाचिका आराध्या शर्मा भी रही मौजूद; देखिये VIDEO

भिलाई। भिलाई के कैम्प-1 शिव संतोषी मंदिर, तीन दर्शन मंदिर में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा इस साल भी भव्य शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 मार्च 2024 शुक्रवार से किया जा रहा है। गुरुवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 1100 से अधिक महिलाएं शामिल हुई। समिति द्वारा सभी को कलश वितरित किया गया था। राष्ट्रिय कथावाचिका किशोरी आराध्या शर्मा के द्वारा 7 दिवसीय शिवमहापुराण का कथा किया जाएगा। आज भी वे पालकी में मौजूद रही।

1 से 7 मार्च तक शिवमहापुराण
कथा की शुरुआत प्रतिदिन दोहपर 12 बजे से शुरू होगी। आयोजन के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है और अंतिम चरण पर है। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जयसवाल ने कहा कि, इस बार की कलश यात्रा पिछले वर्ष से भी अधिक भव्य होगी और सभी शिव भक्तो का ध्यान आकर्षित करेगी।

ये होगा शेड्यूल
आयोजक सौरभ जायसवाल ने कहा की, जिले के सभी नागरिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कथा में अपनी भागीदारी दें और कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने में मदद करें। समिति द्वारा 29 फरवरी को डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसके पश्चात 1 मार्च से 7 मार्च तक राष्ट्रिय कथा वाचिका किशोरी आराध्या शर्मा जी के द्वारा शिव महापुराण का वाचन होगा। 7 मार्च को ही हवन एवं महाआरती का आयोजन रखा गया है। 8 मार्च को सुबह 8 बजे शिवा जी का रुद्राभिषेक और शाम 3 बजे से बाबा महाकाल जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जो पिछले साल से भी अधिक भव्य होगा। इसके पश्चात 10 मार्च रविवार को महाभंडारा के साथ आयोजन समाप्त होगा।

शिवा शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम समर्पित: जायसवाल
आयोजक सौरभ जायसवाल ने बताया कि, बाबा महाकाल जी की असीम कृपा से हर साल की तरह इस साल भी बाबा की पालकी एवं शिव महापुराण कार्यक्रम रखा गया है। मैं सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता हूँ की इस आयोजन में सह परिवार शामिल होए और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो जाए। हमें आसपास की महिलाओं का भी बहुत योगदान प्राप्त हुआ। हमें बहुत खुशी हुई कि हमारे साथ हमारी माता-बहनों सभी शामिल हुए। इस साल बाबा महाकाल जी की पालकी यात्रा एवं शिव महापुराण बहुत ही ज्यादा भव्य होने वाली है। लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, मैं और शिवा शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित है।

आज की कलश यात्रा में राजेश नटवानी, स्वीटी कौशिक, मनीष पांडे और अतुल पर्वत शामिल हुए। इनके साथ संतोष गुप्ता, तामेश्वर सिन्हा, रिखी राम साहू, अध्यक्ष सौरभ जयसवाल एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य गण आशीष पटवा, राहुल सिन्हा, अमन साव, शुभम साहनी, तोषण सिन्हा, परमानंद साहब, ईशान, भूपेश, बिट्टू, कुणाल गजबे, शिव शंकर, तरुण चौहान, धीरज देवेंद्र प्रदीप एवं समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : युवक को अगवा कर फोन-पे के...

डोंगरगढ़। अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर युवकों को...

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति...

बलरामपुर. जिले के ग्राम विशुनपुर की युवती ने शादी के 36 दिन बाद अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना झारखंड के...

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग : वीडियो वायरल करने की...

दुर्ग। जिले में एक बार फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 29 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।...

नागरिक आपूर्ति निगम की संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (नागरिक आपूर्ति निगम) के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय, नवा रायपुर में...