भिलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा रायपुर में हुई। सभा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रदेशभर से मोदी जी को सुनने के लिए लोग पहुंचे। भिलाई खुर्सीपार, कैंप और छावनी इलाके से भी लोग पहुंचे। भाजपा प्रदेश नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार मंत्री और नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर पहुंचकर मोदी जी को सुना और संकल्प लिया कि इस साल प्रदेश में भाजपा की सरकार लाकर रहेंगे। उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि, युवाओं में सुबह से जोश देखने को मिला। जब पीएम मोदीजी को लोगों ने मंच पर देखा तो जोश दोगुना हो गया। ये तो तय हो गया है कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार जरूर आएगी। क्योंकि सभी ने संकल्प ले लिया है।


