CG में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, फसल को बारिश से बचाने खेत गए थे दोनों

कवर्धा। पंडरिया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों पति-पत्नी खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए उसे ढकने गए थे।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम इलाके में अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी बीच, खेत में कार्यरत दंपति बारिश से पहले प्याज को ढंकने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली सीधे उनके ऊपर गिरी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान सिंगारपुर गांव के गणेश पटेल (उम्र लगभग 40 वर्ष) और उनकी पत्नी मीरा पटेल (उम्र लगभग 36 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों मेहनतकश किसान थे और रोज की तरह उस दिन भी खेत पर कार्य कर रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मौसम विभाग की चेतावनी:
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम में खुले मैदान या खेतों में न जाएं और सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

Exit mobile version