Husband and wife who went to bath in the bathroom died
मल्टीमीडिया डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में होली (Holi) के दिन एक बड़ा हादसा हो गया. जहां होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाते समय अचानक गैस बन जाने की वजह से पति-पत्नी बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
ये घटना गाजियाबाद में थाना मुरादनगर क्षेत्र के अग्रसेन मार्केट की है. जहां दीपक गोयल अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. बुधवार को होली के दिन दीपक गोयल ने अपनी पत्नी के साथ खुशी-खुशी होली मनाई. एक दूसरे को रंग लगाया. होली खेलने के बाद जब वो वापस घर आए तो गीजर ऑन करने के बाद नहाने चले गए. इस दौरान अचानक गीजर की गैस लीक हो जाने से बाथरूम में गैस बन गई और उन्हें इसका पता नहीं चल पाया. बाथरूम में गैस बनने की वजह से दोनों वहीं बेहोश होकर गिर गए.
नहाते समय बाथरूम में पति-पत्नी की मौत
काफी देर बाद जब वो बाथरूम से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन अंदर कोई हलचल न होते देख उन्होंने किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोला तो देखा कि दीपक गोयल और उनकी पत्नी दोनों बेहोश पड़े थे, ये देखते ही घर में कोहराम मच गया. घरवाले तत्काल दोनों को पास के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. शुरुआती उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
होली के त्यौहार पर परिवार में हुई मौत की खबर से पूरे इलाके में शोक पसर गया. थोड़ी देर पहले जहां होली की खुशियां मनाई जा रहीं थी वहां गम को माहौल हो गया. हर कोई ये सोचकर दुखी है कुछ समय पहले जो पति-पत्नी होली के जश्न में डूबे थे वो अचानक ऐसे सबको छोड़कर चले जाएंगे.