CG – पत्नी के मायके जाने पर पति ने कर कर ली आत्महत्या: शराब की वजह से हुआ विवाद, डिप्रेशन में आकर युवक ने दे दी जान

पत्नी के मायके जाने पर पति ने कर कर ली आत्महत्या

डेस्क। जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीपुर अटल आवास में रहने वाले युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, युवक काफी डिप्रेशन में था। मामला धरमपुरा चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम आर विनोद शेट्टी (29) है। जो जगदलपुर के धरमपुरा अटल आवास में रहता था। शराब पीने का आदी था। पति और पत्नी के बीच शराब पीने की बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। वहीं गुस्से में आकर पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई।

इसके बाद से युवक गम में डूब गया था। देर रात वह घर में अपने कमरे में सोने गया। जब अगले दिन दोपहर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाते ही देखा कि युवक का शव फंदे से लटका हुआ था, जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। मौके पर जवान पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतारा।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। हर पहलुओं से जांच की जा रही है। युवक की पत्नी से भी बातचीत करने की कोशिश पुलिस कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version