भिलाई। भिलाई में संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने पावर हाऊस चौक भिलाई में रैली में आने वाले श्रद्धालुओं को मोहब्बत का शरबत और ठंडे पानी पिलाया। राष्ट्रीय हुसैनी सेना के जिला अध्यक्ष सोहेल राईन ओर उनकी टीम ने चौक में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। जहां बाबा साहब के अनुआइयो ओर बौद्ध समाज के लोगो ने राष्ट्रीय हुसैनी सेना ओर उनकी टीम की प्रसंशा कर उनका स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय हुसैनी सेना के पंडाल में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव,वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन,दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल,पार्षद सलामन इंजीनियर पुलिस विभाग,अन्य समाज के लोगो ने शरबत वितरण में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष सोहेल राईन ने बताया कि हमारा ओर हमारी टीम का उद्देश्य एक ही है कि भिलाई में आपसी भाईचारा बने रहे ओर मोहब्बत बढ़ती रहे।
जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सोहेल राईन, गोल्डी भाई,गुफरान, सुहैल अहमद,परवेज सलमानी, रमजान, जिम्मी, इरफान, इमरान, अज्जू अहमद चौहान , जानी भाई, मोहम्मद गोस, हैदर, यासीन भाई, लल्लू भाई, लुकमान, अरमान राजा, मोहम्मद अफजल, अफसर, सदाकत, शोएब, शाहिद भाई, मासी आजाद, फैजान भाई, दानिश, मोहम्मद वसीम, उपस्थित रहे।