IAS will be Honored in CG: सीनियर ब्यूरोक्रेट और साहित्यकार IAS डॉ. संजय अलंग का होगा सम्मान… भिलाई के सरस्वती बुक्स और श्री पब्लिशर्स द्वारा सरस्वती साहित्य सम्मान 2023 का आयोजन; जानिए आईएएस डॉ. अलंग के बारे में…

  • पं. बबन प्रसाद मिश्र स्मृति समारोह अंतर्गत अलंकरण श्रृंखला में IAS डॉ. संजय का सम्मान
  • सरस्वती साहित्य सम्मान चयन समिति ने IAS डॉ. संजय अलंग का किया चयन

भिलाई। अलंकरण श्रृंखला में सरस्वस्ती साहित्य सम्मान 2023 के लिए सरस्वती साहित्य सम्मान चयन समिति ने प्रदेश के वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट व साहित्यकार IAS डॉ. संजय अलंग का चयन किया है। IAS डॉ. संजय अलंग अभी बिलासपुर और सरगुजा संभाग आयुक्त के पद पर पदस्थ है। उनका सम्मान रायपुर में होगा।

भिलाई के सरस्वती बुक्स एवं श्री पब्लिशर्स द्वारा सोमवार 16 जनवरी 2023 को वृंदावन सभागार, सिविल लाईन्स, रायपुर में दोपहर 3.00 बजे से आयोजित पं. बबन प्रसाद मिश्र स्मृति समारोह अंतर्गत अलंकरण श्रृंखला में IAS डॉ. संजय अलंग का शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया जाएगा।

IAS डॉ. संजय अलंग कि छत्तीसगढ़ के रियासत जमींदरिया, छत्तीसगढ़ की जनजातियां, छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति, तीज त्यौहार, हस्तशिल्प एवं अनेकों विषय पर उनकी किताबें प्रकाशित है। IAS डॉ. अलंग की पुस्तकों को प्रदेश के सभी युवा परीक्षार्थी के लिए एक मानक पुस्तक के रूप में माना जाता हैं।

भिलाई के सरस्वती बुक्स के संचालक आकाश महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के सरस्वती साहित्य सम्मान हेतु चयन समिति ने सर्वसम्मति से बिलासपुर संभाग आयुक्त IAS डॉ. संजय अलंग जी के नाम पर मुहर लगाया है। डॉ. संजय अलंग जी को सम्मान देना यह हमारे लिए गर्व का विषय है। हम सदैव छत्तीसगढ़ के साहित्य ओर साहित्यिक कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।”

Exit mobile version