प्रसार भारती के नए CEO होंगे छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी…प्रतिनियुक्ति को मिली मंजूरी; देखिये आदेश की कॉपी

नई दिल्ली, रायपुर। प्रसार भारती का खाली CEO पद अब भरने जा रहा है। केंद्र सरकार ने 1995 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का नया CEO नियुक्त किया है। शशि शेखर वेम्पति का कार्यकाल खत्म होने के बाद मयंक अग्रवाल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

गौरव द्विवेदी छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जीएसटी, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रहे हैं। वह सूचना विभाग और आईटी विभाग का भी काम देख रहे हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सिलेक्शन कमेटी की सिफारिशों के बाद राष्ट्रपति ने गौरव द्विवेदी को पांच साल के लिए प्रसार भारती का सीईओ नियुक्त किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब सीईओ पद ग्रहण करेंगे।

इससे पहले उनकी पत्नी डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी भी केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चली गई थीं। केंद्रीय कृषि विभाग के अंतर्गत स्माल फार्मर्स एग्री बिजनेस कंसॉर्टियम में वे एमडी हैं। इसके बाद अब गौरव द्विवेदी भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। जल्द ही राज्य सरकार उन्हें रिलीव कर देगी।

देखिये आदेश की कॉपी :-

Exit mobile version