Transfer: IAS हिमशिखर गुप्ता को GST और आर्थिक एवं सांख्यिकी का मिला अतरिक्त प्रभार…IAS गौरव द्विवेदी को छत्तीसगढ़ सरकार ने किया रिलीव; देखिये आदेश की कॉपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS गौरव द्विवेदी को प्रसार भारती का नया CEO नियुक्ति किया गया है। अब प्रदेश सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। उनकी जगह पर 2007 बैच के IAS हिमशिखर गुप्ता को जीएसटी और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की अतरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीँ गुप्ता वर्तमान में वाणिज्य एवं उद्योग और सहकारिता के स्पेशल सेक्रेटरी हैं। बताते चलें बता 1995 बैच के IAS गौरव द्विवेदी को एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने रिलीव किया है। निचे देखिये आदेश की कॉपी…

IAS हिमशिखर गुप्ता को GST और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतरिक्त प्रभार :-

IAS गौरव द्विवेदी को राज्य सरकार ने किया रिलीव :-

Exit mobile version