CG IAS पोस्टिंग: आईएएस नीलेश को बनाया गया राज्य का संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, शिखा राजपूत होंगी रिलीव By Aditya - July 28, 2023 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। IAS नीलेश क्षीरसागर को चुनाव आयोग में ज्वाइंट CEO बनाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बाबत आदेश जारी कर नीलेश क्षीरसागर के नाम पर मुहर लगायी है।