रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 30 अप्रैल 2025 को कई IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। इसमें मुख्य रूप से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर नई नियुक्ति की गई है। नीचे प्रमुख बदलावों को सरल भाषा में बिंदुवार प्रस्तुत किया गया है।

मुख्य बिंदु :-
रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS 2003)
वर्तमान में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थी, अब उन्हें इस पद से मुक्त करते हुए सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
ऋचा शर्मा (IAS 1994)
अपर मुख्य सचिव, वानिकी व जलवायु परिवर्तन विभाग हैं। उन्हें अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
एस. प्रकाश (IAS 2005)
सचिव, परिवहन विभाग हैं। अब उन्हें सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अन्नदालन पी. (IAS 2004
अब केवल खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव होंगे।
यशवंत कुमार (IAS 2007)
वर्तमान में सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। अब उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रशांत कुमार मिश्रा (IAS 2008)
वर्तमान में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन और CSMCL हैं। उन्हें सचिव ग्रामोद्योग, संचालक छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन और CSMCL समेत कई अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।