CG – यातायात नियम तोड़ने वाले हो जाए सावधान! ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 5 मिनट में आएगा ई-चालान, 10 मिनट में फाइन का भुगतान

CG

रायपुर। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चालकों को उनकी लापरवाही की सजा देने रविवार से नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले चालकों को पांच मिनट के भीतर ई-चालान भेजा जाएगा। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ राजधानी में रोजाना एक हजार से ज्यादा ई-चालान काटे जाते हैं। जिन वाहन चालकों के ई-चालान काटे जाते हैं, उन्हें चालान होने की जानकारी आठ से पंद्रह दिन बाद मिलती है।

दरअसल, इससे पहले 8 से 15 दिन के बाद ई चालान की हार्ड कॉपी RC (Registration Certificate) एड्रेस पर पहुंचती थी। साथ ही मैसेज आने में भी इतना ही समय लग जाता था। इससे विवाद की स्थिति भी बनती थी। कुछ दिन पहले रायपुर SSP ने ITMS(Intelligent Traffic Management System) सिस्टम का निरीक्षण किया था। जहां नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जल्द एक्शन लेने के निर्देश दिए।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को पांच मिनट में ई-चालान मिले, इसके लिए प्रयोग के तौर पर शुरुआत में सौ वाहन चालकों को ई-चालान जनरेट कर भेजा जाएगा। प्रयोग सफल होने पर ई-चालान भेजने की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ वाहन चलाने वाले सभी वाहन चालकों को पांच मिनट के अंदर ई-चालान भेजा जाएगा।

शहर में लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने की शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह आईटीएएमएस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद एसएसपी ने देखा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को ई-चालान आठ से दस दिन में मिल रहा है। इसके बाद एसएसपी ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को तत्काल ई-चालान भेजने की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

Exit mobile version