Bhilai Times

VIDEO: BSP टॉउनशिप में बड़ी दुर्घटना टली: बिजली के खंबे की तारों में लगी आग… घरों में फैलने के पहले फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू; जानिए कहाँ हुई ये घटना

VIDEO: BSP टॉउनशिप में बड़ी दुर्घटना टली: बिजली के खंबे की तारों में लगी आग… घरों में फैलने के पहले फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू; जानिए कहाँ हुई ये घटना

1 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया और आग को आस पास के घरों की तरफ़ बढ़ने से रोक लिया गया

रिसाली, भिलाई। रिसाली BSP सेक्टर में बड़ी आगजनी की घटना टल गई है। दरहसल यहाँ घर के सामने लगे बिजली पोल पर लगे तारों के गुच्छे पर आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने पोल पर की आग पर 1 गाड़ी पानी की मदद से आग पर काबू पाया और आग को आस पास के घरों की तरफ़ बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी है।

देखिए VIDEO :-

शिफ्ट प्रभारी – महेंद्र चंदेल
अग्निशमन कर्मी, नगर सैनिक जवान – धर्मेंद्र कुमार ,योगेश्वर ,राजू लाल, रमेश कुमार


Related Articles