छत्तीसगढ़ आ रही महामहिम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रायपुर प्रवास को लेकर IG रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने ली बैठक… एयरपोर्ट से विधानसभा तक रहेगी तगड़ी सुरक्षा

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार 24 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रवास पर रहेंगी। प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संपूर्ण प्रभारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा द्वारा शनिवार को ड्यिूटी में लगे समस्त अधिकारियों की बैठक ली गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एयरपोर्ट, कारकेड, स्टेडियम, विधानसभा भवन में सुरक्षा व्यवस्था सहित रूट की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सूक्षमता से विस्तार पूर्वक आवश्यक व महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. संतोष सिंह, सेनानी सूरज सिंह परिहार, जे.आर. ठाकुर, लक्ष्य शर्मा एवं प्रशांत कतलम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Exit mobile version