विजन विकसित भारत 2047 में भिलाई के IITian ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री से चर्चा करते हुए दी अपने स्टार्टअप की जानकारी

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 की सोच में अमन कुमार राय दिल्ली में हुए शामिल। तीन IITian छात्र जिन्होंने नया स्टार्टअप एरोलीप फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी स्टार्ट किया है। यह एक अत्याधुनिक जिम मशीन है। जो कि आपकी शारीरिक मापदंड के अनुसार अनुकूलित करता है। यह तीनों छात्र भिलाई के हैं।

अमन कुमार राय जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करते हुए अपनी बातों को और अपने स्टार्टअप की जानकारी दी। अमन कुमार राय की बातें सुनकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। अमन राय कमर्स गुरु डॉक्टर संतोष राय के पुत्र हैं। वही रोहित पटेल आर पटेल के पुत्र और अनुराग दानी डॉक्टर दानी के पुत्र हैं।

Exit mobile version