भिलाई। इन दिनों समाज में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर बढ़ती जा रही है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा की चिंता गहरा गई है। हाल ही में, दुर्ग जिले के भिलाई में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सुपेला पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रेम जाल में फंसाकर एक महिला से रेप किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा- 376(2)(एन), 506 और IT एक्ट 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 26 वर्षीय महेंद्र कुमार, निवासी हार्डवेयर लाइन सुपेला, ने उसे दोस्ती के बहाने से फंसाया और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने पीड़िता के बिना जानकारी के अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब पीड़िता ने इस संबंध में मना किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर, सुपेला पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है, और पुलिस ने वहां घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। पूछताछ में महेंद्र कुमार ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।