भिलाई में दामाद ने फावड़े से सास पर किया जानलेवा हमला

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दामाद ने फावड़े से अपनी सास पर जानलेवा हमला किया है। घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के भखलोलडीह इलाके की है, जहां आपसी विवाद के बाद गुस्से में आकर दामाद ने फावड़े से अपनी सास पर हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। आरोपी दामाद फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version