भिलाई टाउनशिप में कल से मिलेगा सिर्फ एक टाइम पानी, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दो टाइम की जा रही थी पानी की आपूर्ति… विभाग ने बताई ये वजह

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट टाउनशिप में मंगलवार 21 मई से एक टाइम ही पानी आएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन अभियांत्रिकी अनुभाग ने बताया कि इस्पात नगरी भिलाई की टाउनशिप में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए दो टाइम पानी की आपूर्ति सुबह और शाम की जा रही थी।

संयंत्र के मरोदा जलाशय-2 में पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडार उपलब्ध नहीं होने के कारण कल दिनांक 21 मई 2024 से एक वक्त ही पानी की आपूर्ति की जाएगी। वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा जलाशय-2 में उपयुक्त मात्रा में पानी भंडारण नहीं है।

पानी भंडारण के कमी के कारण भिलाई टाउनशिप में एक टाइम पेयजल ही प्रदान करना संभव हो पाएगा। अतः कल दिनांक 21 मई 2024 से भिलाई टाउनशिप में सुबह के समय ही पेयजल आपूर्ति की जाएगी। अब शाम के समय पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी अर्थात दिन में एक बार ही भिलाई टाउनशिप में पानी प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version