भिलाई में मोटर साइकिल सवार दो युवक दिनदहाड़े बछिया को लेकर भागे: टाउनशिप में हुई घटना… CCTV में कैद हुआ पूरा मामला; गौ तस्करी का शक

भिलाई। भिलाई में सड़क पर घूमने वाले बछिया को उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। यह मामला शनिवार को दिनदहाड़े टाउनशिप के सेक्टर 1 में हुआ। यहां पर दो युवक मोटर साइकिल पर आए और गाय के साथ रही बछिया को उठाकर भाग निकले। इन युवकों की करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को लोगों के द्वारा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 1 में क्वार्टर नंबर 16/बी सड़क 2 व 1 के पास दोपहर 2.40 बजे मोटर साइकिल सवार दो युवक पहुंचे। मोटर साइकिल चालू हालत में थी, पीछे बैठा युवक तेजी से उतरा और गाय के साथ खड़ी बछिया को उठाकर मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकला। इस दौरान गाय उन मोटर साइकिल सवार युवकों की तरफ भागते हुए पीछा करने लगी। लेकिन दोनों युवक पावरहाउस रेलवे अण्डरब्रिज के रास्ते से होकर भाग निकले।

बताते हैं इन युवकों ने कुछ देर पहले सेक्टर 1 सी मार्केट के पास भी बछिया को उठाने की कोशिश की, लेकिन लोगों की नजर पड़ी तो वहां से हट गए। सेक्टर वन के लोगों ने गौ तस्करी की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शहर की लगभग सभी सड़कों में आवारा मवेशी और उनके बछड़े बैठे रहते हैं। ऐसे में लोग छोटे बछड़ा और बछिया को अपना निशाना बना रहे हैं। ये लोग इनको आसानी से बाइक से उठाकर ले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब छोटे गौवंश की तस्करी की जा रीह है।

Exit mobile version