मोहब्बत में प्रेमिका ने दिया ऐसा धोखा की प्रेमी की हो गई मौत: जहर देने के बाद गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को किया कॉल… बोली – इससे भी कुछ न हो तो फांसी लगा लेना; गुडबाय… पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

In love, the girlfriend cheated in such a way that the lover died

क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्यार में धोखे की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे जानने के बाद मोहब्बत के अंजाम से आप भी डर उठेंगे। ऐसी कई घटनाएं सुनीं होंगी जिसमें प्रेम दीवाने या तो मौत के घाट उतार दिए जा रहे हैं, या फिर खुदकुशी के लिए मजबूर किए जाते हैं। लेकिन ये कहानी है प्रेमिका के धोखे की…

कॉल रिकॉर्डिंग से सामने आई ये सच्चाई
हाथरस के अंकित पुंडीर को प्यार में दर्दनाक मौत मिली। मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने तीन कॉल रिकॉर्डिंग आई हैं। एक में जहर देने के बाद प्रेमिका ने अंकित पुंडीर को कॉल किया। शायद वह जानना चाहती थी कि अंकित मर चुका है या नहीं। जब वह मौत के करीब पहुंचा उस दौरान भी पुष्टि करने के लिए फोन किया। लंबी सांसों के साथ बातचीत हुई। प्रेमिका बोली, इसके बाद भी जिंदा बच जाओ तो फांसी लगा लेना…गुडबाय।

फोन करके बुलाया था अंकित
जिला हाथरस थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव डंडेशरी निवासी अंकित (22) की मौत 17 मार्च की सुबह मैनपुरी में हुई थी। उसकी प्रेमिका चित्रा ने हरियाणा से फोन करके अंकित को एटा बुलाया था। इसमें दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। एक कॉल की बातचीत के अनुसार अंकित को जहर दे दिया और वह अंतिम सांसें गिन रहा था। तब चित्रा ने कॉल किया।

ले रहा था लंबी सांसें
कॉल को रिसीव करने के बाद अंकित लंबी सांसें ले रहा है और हांफती आवाज में हैलो-हैलो, बोलो। तब काफी देर बाद चित्रा जबाव देती है और कहती है कि कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। अंकित कहता है ओके, और कुछ खिलाना हो वो भी खिला दो। तब चित्रा कहती है बस ऐसे ही जान दे देना।

छाती ठोंक कर आना और पीटना भी
एक अन्य कॉल रिकॉर्डिंग में प्रेमिका अंकित को आने के लिए दबाव बनाती है। तब अंकित 16 मार्च को आने की बात कहता है। इसमें तमाम ऐसे शब्द कहे गए हैं, जिससे साबित हो रहा है कि चित्रा ने पहले से ही हत्या की पूरी योजना बना ली थी। इसमें प्रेमिका कहती है कि छाती ठोंक कर आना और छाती को पीटना भी। अंकित समझने का प्रयास करता है तो चित्रा बात को घुमा देती है। उसे बुलाने के लिए शाम का समय दिया जाता है।

यह था मामला
मृतक के चचेरे भाई शैलेश ने चित्रा, इसके पति हेमंत निवासी गांव बनैल थाना खुर्जा जिला बुलंदशहर और भाई अमित व सनी निवासी नारायण नगर एटा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। बताया कि चित्रा और अंकित में प्रेम संबंध थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन चित्रा के परिजन तैयार नहीं थे और उन्होंने उसकी शादी बुलंदशहर में कर दी। लेकिन चित्रा के भाई अंकित से रंजिश मान बैठे थे। 12 मार्च को चित्रा से फोन कराया। 16 मार्च को नारायण नगर में उसे जहर दिया गया।

ये बोले थाना प्रभारी
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हाथरस के युवक की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्यों को शामिल किया जाएगा। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग