दुर्ग नगर निगम की विशेष सामान्य सभा बैठक में तीखी नोकझोंक के बीच दो एजेंडे सर्वसम्मति से पारित… भाजपा पार्षदों ने इस मामले को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम में बुधवार को विशेष सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। करीब 3:00 बजे के एक निजी विद्यालय के परिसर में इस बैठक की शरुवात की गई जहां पर विगत 6 महीने से ज्यादा ज्यादा जाति प्रमाण पत्रों के पेंडिंग मामले को निपटाने के लिए बैठाई गई थी। जहां मुख्यमंत्री द्वारा जाति प्रमाण पत्रों के सरलीकरण की बात को कहने के बाद आवेदनों की बाढ़ आ गई, ऐसा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल का कहना है। जहां दोनों एजेंडे सर्वसम्मति से पास हो गए। इस दौरान विपक्ष द्वारा जाति प्रमाण पत्रों को ले रही लेकर हो रही देरी को लेकर तीखी नोकझोंक पक्ष से होती रही जिसका सभापति ने भारी हंगामे के बाद इस दोनों एजेंडे को सर्वसम्मति से पारित करा दिया। वहीदुल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने भी इस एजेंडे को लेकर तीखी बहस भरी सभा के दौरान किया।

भाजपा पार्षदों ने किया जोरदार प्रदर्शन

दुर्ग नगर निगम सामान्य सभा की बैठक को लेकर भाजपा पार्षदों ने आज ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रही परेशानी सहित शहर की जनसमस्यायो पर चर्चा कराने व पानी बिजली सड़क तथा घपले घोटाले व सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर भी चर्चा कराने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान वार्ड 12 शंकर गजानन नगर से पार्षद अजीत वैद्य के नेतृत्व में पहुंचे अनुसूचित जाति महिलाएं व युवाओं ने अपनी जाती प्रमाण नही देने पर महापौर धीरज बाकलीवाल की गाड़ी रोककर विरोध दर्ज कराया।

नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा की स्कूली छात्रों व युवाओं को जाति प्रमाण पत्र में सरलीकरण जैसे राज्य सरकार की भूपेश सरकार द्वारा किए गए घोषणा व सामान्य सभा में स्वीकृति के बावजूद अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ रहा है। पूर्व में सामान्य सभा में पास किए गए 3 सौ से अधिक आवेदको को अब तक जाति प्रमाण पत्र जारी नही किए गए है और आज फिर इसी एजेंडा को लेकर लगभग 4 सौ 32 आवेदन को लेकर फिर बैठक आहूत की गई जिसमे पूर्व के स्वीकृत आवेदनों पर पहले जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मुद्दे को लेकर पार्षद अजीत वैद्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदक हाथों में तख्ती लेकर पहुंचे थे तथा भाजपा पार्षद दल के साथ मालवीय नगर चौक से पैदल मार्च करते हुए खालसा पब्लिक स्कूल बैठक स्थल पहुंचकर विधायक अरुण वोरा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया इस दौरान पार्षद अजीत वैद्य उनके वार्ड से महिलाओ व युवाओं ने महापौर धीरज बाकलीवाल के गाड़ी रोककर उनके जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग