भिलाई के आधुनिक लैब RCID LAB के नए कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ; घर बैठे मिलेगी ब्लड टेस्ट और रिपोर्ट की सुविधा

भिलाई। दुर्ग जिले का ट्रस्टेड और सबके आधुनिक लैब RCID लैब भिलाई का नए ब्लड कलेक्शन सेंटर का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। नया कलेक्शन सेंटर नंदिनी रोड स्थित शास्त्री मार्केट में है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मां पुष्पा यादव के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिसमे महिला सशक्तिकरण को केंद्रित कर पुष्पा यादव के द्वारा इस नए लैब का शुभारंभ किया गया।

आरसीआईडी लैब निरंतर भिलाई दुर्ग के जनता को घर पहुंच सेवा और घर बैठे रिपोर्ट देने की सेवा में लगा हुआ है। जिससे आम जनता स्वस्थ से संबंधित चिंताओं को दूर रखते हुए, घर बैठे एक कॉल पर ही खून जांच सेवा का लाभ ले सकेंगे। इसी कड़ी में आरसीआईडी लैब की डायरेक्टर डॉ. श्रुतिका ताम्रकार यादव, निरंतर आरसीआईडी लैब भिलाई में लोगो की सुविधा और सहूलियत और बेहतर सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version