दुर्ग। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के खिलाफ एक युवक ने फेसबुक पर अभद्र पोस्ट किया है। इस पोस्ट के बाद बड़ी संख्या में समर्थक छावनी थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, छावनी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-36 निवासी प्रदीप सेन गुप्ता ने सोमवार को अपने फेसबुक अकाउंट से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट किया था। इस पोस्ट को उसने कुछ घंटे बाद डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक विधायक के समर्थकों ने उसे देख लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में समर्थक छावनी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रदीप सेन गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया और थाने लाई। इसके बाद जमानती धारा के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि उनके पास वैशाली नगर विधायक के समर्थक शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने शिकायत की है कि प्रदीप सेनगुप्ता ने विधायक के खिलाफ अभद्र पोस्ट की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।