इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया अश्लील कंटेंट…चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी को किया वायरल, NCRB ने लिया संज्ञान, दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नग्राफी वीडियो वायरल कर अश्लीलता फैलाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 22 दर्ज कर धारा 67 (क ),67 (ख )आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि एनसीआरबी नई दिल्ली से मिले सोशल मीडिया में बच्चों से जुड़े चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो को बारे में साइबर टिप लाइन मिला था। वार्ड नंबर 5 रेलवे कॉलोनी अहिवारा निवासी भूपेंद्र कुमार साहू 21 वर्ष ने अपने मोबाइल में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम का उपयोग कर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बच्चों से जुड़ा वीडियो अपलोड कर अश्लीलता फैलाया था।

नंदिनी पुलिस ने तकनीकी विवेचना साइबर से मिले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। जिसका संचालक भूपेंद्र कुमार साहू होना पता चला। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दुर्ग पुलिस ने अपील किया है कि बच्चों से जुड़ी किसी भी प्रकार का अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप में अपलोड शेयर करना दंडनीय अपराध है। ऐसे कृत्य से स्वयं भी दूर रखे। इसे लेकर पुलिस लगातार ऐसे पोस्ट की मॉनिटरिंग कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।