शकुंतला और शारदा विद्यालय में सेलिब्रेट किया गया इंडिपेंडेंस डे: डायरेक्टर संजय ओझा और विपिन ओझा ने किया ध्वजारोहण… छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर दी परफॉरमेंस

भिलाई। देश पर सर्वोच्च न्योछावर करने वाले बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का पर्व तिरंगी आभा के सुसज्जित प्राचीर में देश का 78वा स्वतंत्र दिवस शकुंतला विद्यालय राम नगर भिलाई और शरधा विद्यालय रिसाली में बड़े धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शाला प्रमुख व अन्य प्रभारी गण की गौरव में उपस्थिति में आजादी का जलसा प्रारंभ हुआ। शकुंतला विद्यालय में शकुंतला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने शाला प्राचार्य व अन्य प्रभारियो के साथ में झंडा रोहण किया। मंच उपस्थित सभी गण, शिक्षको, विद्यार्थियों व पधारे अतिथियों ने झंडे को गर्म जोशी से सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया। भारत माता के जय घोष और वंदे मातरम के जयकारे से पूरा प्रांगण गूंज उठा। “किड ज़ोन” के छात्रों ने मां भारती के वीर सपूतों व वीरांगनाओं की छवि में उपस्थित होकर शाला मुखिया के साथ गुब्बारे छोड़े। मुख्य अतिथि को इस अवसर पर राष्ट्र प्रेम का भाव प्रतीक समर्पित किया गया।

शकुंतला विद्यालय में “झंडा-वंदन’ के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत जोशीले भाषण और वीर रस की कविता डे शिफ्ट के छात्रों से हुई। किडस जोन के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी नटखट अभिव्यक्ति से देशभक्ति की मोहन नृत्य प्रस्तुति दी।एकता में अनेकता का रस भरता “मैं हूं इंडिया” गाने में मिडल विंग के छात्राओं ने समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई । हायर विंग की छात्राओं ने देशभक्ति का भावविभोर कर देने वाला समूह गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में सभा को संबोधित करते हुए शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि आज विश्व में चारों ओर अशांति के वातावरण के बीच हमारा देश और हम सुरक्षित रहकर अपना आजादी का पर्व मना रहे है। हमारे करोड़ों पूर्वजों ने इसके लिए अपनी सांसों की बलिदानी दी । यह पर्व केवल कुछ घंटे के लिए तिरंगी चमक का दिखावा करने का नहीं बल्कि उन बलिदानियों के चरित्र को नमित करने व उनके मार्ग पर चलने का पर्व है। कार्यक्रम में मंच- संचालन शिक्षिका पलक जायसवाल व विद्यार्थी निधि पटेल और सानिया साव ने किया। आभार प्रदर्शन धन्यवाद ज्ञापन की भूमिका सुनीता सक्सेना ने निभाई। इस पर्व के उल्लासित वातावरण में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मेनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली सेक्टर) एवं अन्य विशिष्टगण उपस्थित थे |

शारदा विद्यालय रिसाली में मुख्य अतिथि विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी) के आगमन के साथ ही विद्यालय वन्दे मातरम् के नारे से गूँज उठा। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया। भारत की संगठित शक्ति की अमरता की सोच के साथ तिरगें गुब्बारों को आकाश की ऊचाइयाँ छूने के लिए हवाओं के सुपुर्द किया गया। विकसित भारत की सोच और उद्देश्य के साथ संजय ओझा (डायरेक्टर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स) ने भी विद्यार्थियों एवं उनके पालको को स्वतत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विपिन ओझा ने कहा कि आज भारत का नया चेहरा विश्व के समक्ष है, भारत तरक्की की करवट ले रहा है आज नया भारत युवा सोच के साथ हर दिशा में प्रगति कर रहा है बस आवश्यकता है ,उस प्रतिबद्धता की जब हर युवा अपनी कामयाबी को देश की तरक्की के साथ जोड़कर देखेगा। कर्त्तव्यपरायणता भारत की नीव है और इसके गहरे अर्थ को समझना आज हर देशवासी का ध्येय होना चाहिए।

शारदा विद्यालय रिसाली में कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम विद्यालय के नन्हें – मुन्नों नें नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। छात्रा लवली ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की तो विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देश के वीर जवानों को नृत्य के माध्यम से भावभीनी श्रद्धंाजलि अर्पित की गई। विद्यालय प्राचार्या सुतापा सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर तो है ही साथ ही धरती तो क्या अंतरिक्ष में भी अपना परचम लहरा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत तकनीकी क्षेत्र में भी दूसरे देशों से आगे होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से संघर्ष तथा अपने कार्यांे के प्रति पूर्णतः समर्पित और अनुशासित रहने की अपील की। कार्यक्रम का समापन हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को मिठाइयाँ बाँटी । संचालन छात्र डेनिस तथा छात्रा गौरी ने किया। इस स्वर्णिम अवसर पर, ममता ओझा (मैनेजर शारदा विद्यालय, रिसाली) एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रतीक ओझा, तथा वनिता ओझा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

Exit mobile version