दुर्ग। दुर्ग जिले में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी रही महिला नेत्री ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर लाया है। उनके अनुसार उन सभी ने भारतीय जनता पार्टी की नीति से प्रभावित होकर रविवार को राजयसभा सांसद डॉ. सरोज पांडेय के समक्ष वार्ड-10 जामुल से निर्दलीय प्रत्याशी रहीं पूर्णिमा देवनाथ यादव ने स्वाति साहू के मार्गदर्शन मे भारतीय जनता पार्टी में अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुई है।
इस अवसर पर डॉ. सरोज पांडेय द्वारा सभी को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना कर पार्टी मे स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय, पूर्व विधायक जामुल राजमहत सांवला, राम डहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम शुक्ला, पूर्णिमा यादव, देवनाथ यादव एवं सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्त्ता शामिल हुए।