भारत ने PAK में घुस ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने… विधायक देवेंद्र बोले – देश के मामले में कोई राजनीति नहीं करेगा, हम सब एक जुट होकर देश की सेना के साथ खड़े है

भिलाई। भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि यह भारत माता की एकता, अखंडता और सुरक्षा का मामला है। इस पर कोई राजनीति नहीं करेगा। सभी एक जुट होकर देश की आर्मी के साथ है।

आगे विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम सब भारत माता के सपूत है और भारत की एकता, अखंडा और सुरक्षा के लिए हम मजबूती से एक साथ लड़ते रहेंगे। इसमें कोई भी राजनीति नहीं आएगी। हम सब एक है और सभी भारत के हम सपूत एक साथ अपनी देश की आर्मी के साथ खड़े है। हम लोग लोगों के लिए काम करते है। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा भारत देश। देश के लिए अपने आप को कुरबान का मौका बहुत ही सौभाग्य शाली व्यक्ति को मिलता है। देश में जंग की स्थिति आएगी तो उसमें सबसे पहले आप का देवेंद्र उसमें सम्मिलित होने के लिए आगे रहेगा।

इस बात को महसूस करवाना जरूरी है कि इस गीदड़ हमलों से हम नहीं डरने वाले है। आम अवाम की जान ली जाएगी तो हम उसका बदला मजबूती लेंगे और बढ़चढ़ कर लेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी सरकार पाकिस्तान को जमकर सबक सिखाएंगी। ताकि दोबारा पाकिस्तान कभी भारत की ओर आंख उठाने तक की हिम्मत नहीं कर पाएगा। मुझे वह समय याद आता है जब पाकिस्तार को टूकड़े हो गए थे। ऐसा सबक सिखाने की आवश्यकता है। हमारे देश की आर्मी मजबूती से लड़े और पाकिस्तान के टूकड़े-टूकड़े कर दे।

Exit mobile version