लंदन में भारतीय छात्रा की हत्या: एक साल पहले लंदन गई थी पढ़ने, ब्राजीलियाई फ्लैटमेट ने चाकू मारकर किया मर्डर, एक छात्रा की हालत गंभीर

क्राइम डेस्क। लंदन के वेम्बली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां हैदराबाद से हायर स्टडीज के लिए आई 27 साल की स्टूडेंट को उसके ब्राजीलियाई फ्लैटमेट ने चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान तेजस्विनी रेड्डी के रूप में हुई है. तेजस्विनी मास्टर्स डिग्री हासिल करने के लिए पिछले साल मार्च में लंदन गई थी.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, “28 साल की एक दूसरी छात्रा को चाकू से चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया था. यह घटना वेम्बली के नील क्रिसेंट में हुई थी.” वहीं, तेजस्विनी के एक चचेरे भाई विजय ने बताया कि तेजस्विनी लंदन के वेम्बली में नील्ड क्रिसेंट इलाके में कुछ और स्टूडेंट्स के साथ किराए में रह रही थी. करीब एक सप्‍ताह पहले ही ब्राजील का रहने वाला आरोपी युवक वहां शिफ्ट हुआ था.

दो लोगों को किया गिरफ्तार
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक 24 वर्षीय पुरुष और एक 23 वर्षीय महिला को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किए गए आदमी से अभी भी पूछताछ जारी है वहीं, महिला को आगे की कार्रवाई के बिना रिहा कर दिया गया है. इसके बाद मामले में एक और 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यानी इस पूरे मामले में कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर का बयान
क्राइम कमांड के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्राडली ने कहा, “इस मामले में तेजी से जांच होना जरूरी है. उन्होंने इस ब्राजीलियाई आदमी के बारे में जानकारी देने के लिए जनता को धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि वह अब हिरासत में है. मैं समझ सकती हूं कि इस घटना के बाद लोगों में किस प्रकार की चिंताएं होंगी लेकिन पूरी टीम इस हत्याकांड की जांच में जुटी है.”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RPS की नई विद्यार्थी परिषद ने संभाली जिम्मेदारियां, ईमानदारी...

दुर्ग। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा पब्लिक स्कूल में जूनियर एवं सीनियर कक्षाओं से नव-निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का...

Durg BREAKING : बड़े कारोबारी के यहां ED का...

दुर्ग। दीपक नगर दुर्ग में छत्तीसगढ़ के एक बड़े कारोबारी के बंगले पर ED ने छापा मारा है। होटल कारोबारी के यहां छापे की...

माइलस्टोन अकादमी में अलंकरण समारोह का आयोजन, छात्र परिषद...

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी में सोमवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल'...

नवा रायपुर में वेटलैण्ड एवं जैव विविधता संरक्षण पर...

रायपुर। जैव विविधता एवं आर्द्रभूमियों (वेटलैण्ड्स) के संरक्षण के उद्देश्य से आज नवा रायपुर स्थित दण्डकारण्य अरण्य भवन में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन...