भिलाई। युवा कांग्रेस चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। बीती रात 12 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। प्रदेश से लेकर जिला और विधानसभावार युवाओं ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा में मुकाबला रोचक हो गया है। पाटन, अहिवारा, दुर्ग ग्रामीण, वैशालीनगर विधानसभा में कई चर्चित चेहरों ने नामांकन भरा है।
इसके अलावा दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष, भिलाई नगर और दुर्ग शहर जिलाध्यक्ष के लिए भी सरप्राइजिंग नाम सामने आए हैं। अब देखने वाली बात ये है कि अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर होगा? विधायक देवेंद्र यादव प्रदेश में अपने समर्थकों को चुनाव लड़ा रहे हैं। उनमें आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के लिए लड़ रहे हैं।
इसके अलावा जिला और विधानसभास्तर पर भी अपने समर्थकों को आगे कर उन्हें नेतृत्व दिलाने में हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए देवेंद्र की टीम चुनावी मैदान में कूद गई है। वहीं दूसरा पैनल मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी का है। उनके समर्थकों ने भी दावेदारी ठोककर फॉर्म भर दिया है। 12 मई से 12 जून तक इलेक्शन होंगे। इस बार सबकुछ ऑनलाइन है।
जानिए, विधानसभावार नामांकन भरने वालों के नाम…
– अहिवारा विधानसभा: ऑफताब आलम, आकाश चेलक, अखिलेश जोशी, अनामिका साहू, आशीष शिवहरे, अविनाश चंद्राकर, भूपेंद्र कुमार पटेल, चंदन यादव, छत्रपाल ठाकुर, दान सिंह साहू, गोविंद जांगड़े, हेमंत कुमार साहू, जसवन सिंग गायकवाड़, कमल नारायण देशमुख, खेलावन साहू
– दुर्ग ग्रामीण: दीप सारस्वत, अजय कुमार ठाकुर, अजीत कुमार यादव, अंगेश्वर देशमुख, अतलस सिद्धिक्की, भूपेश देशमुख, दीपांशु यादव, दीपिका चंद्राकर, इमरान खान, जनार्दन साहू, जयंती महानंद, खुमान निषाद, मनीष चंद्राकर, मनीष कुमार बरहन, नीलम कुमार पंकज सिंह, पार्वती महानंद, पुकेश्वर कुमार साहू, राहुल ताम्रकार, शुभम सिंह, शुभम वर्मा, सोहन लाल, सुमित देवांगन, उबारन टंडन, विनोद यादव, यशवंत कुमार देशमुख, योगेश कुमार मांडले ने नामांकन भरा है।
– पाटन विधानसभा: पाटन विधानसभा से अमृत सिंह राजपूत, भूपेश कुमार ठाकुर, बुलेश कुमार, डगेश्वरी धनकर, डेविड चंद्राकर, देवचरण साहू, देवप्रकाश साहू, गोविंदा निषाद, हरिनारायण साहू, होमेश्वरी सिन्हा, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र जोशी, काजल खरी, कविता साहू, खेमिन साहू, खिलेश मारकंडे, खिलेश्वर चक्रधारी, किशन सोनकर, लोकेश साहू, लुकेश्वर सिन्हा, मनीष देवांगन, मनोज कुर्रे, मोरध्वज चंद्राकर, मुकेश वर्मा, परसराम साहू, प्रेमप्रकाश पांडेय, रामा भारती
– वैशालीनगर विधानसभा: वैशालीनगर विधानसभा से अनिकेत सिंग, अंकुर पांडेय, आशुतोष सिंह, आसिफ अली, भोला साव, बॉबीराज पांडेय, डी. संत, दीपक साहू, हरीश सिद्धिक्की, हरीश कुमार देवांगन, जय शर्मा, कृतेश साहू, क्रुनाल गजभिए, एम. दुर्गा प्रसाद, मनीष कुमार सिंग, मो. नसीम खान, मो. नौशाद, नवीन अग्रवाल, पलाश लिमेश, प्रमोद कुमार यादव, रोहित सिंग, एस. अरविंद सुपरपल्ले, संजय चौधरी है।
भिलाई, दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण जिले से कौन-कौन होंगे उम्मीदवार
– भिलाई नगर: भिलाई नगर से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के लिए अब्दुल अय्यूब खान, अज्जू अहमद चौहान, बजरंगी लाल सिंह, भास्कर दुबे, दीपक कुमार, एकांत कुमार साहू, जी. संदीप कुमार, इमामुद्दीन खान, इरफान खान (किट्टू), खिलेश्वर कंवर, कीर्ति वर्मा, कुनाल पटनायक, मेहंदी हसन, ऋषभ दुर्गाकर, एस. मोहन राव, सादिक रजा, शिखा रॉय, शोएब मोहम्मद, सुमित डहाट, विनय कुमार देवांगन ने नामांकन भरा है।
– दुर्ग शहर: यहां चुनावी समीकरण गजब है। दुर्ग शहर से अध्यक्ष के लिए छत्रपाल साहू (सोनू), अभिषेक जागृति, अहमद रजा, अजहर अली, आशुतोष वर्मा, आयुष शर्मा, हरीश देवांगन, गजेंद्र कोसरे (गोल्डी), गोपी सोनकर, जहीर खान, निशांत स्वर्णकार, पुष्पेंद्र साहू, सतीश रजक और शोएब मोहम्मद खान ने नामांकन भरा है।
– दुर्ग ग्रामीण: यहां भी मुकाबला रोचक हो सकता है। दुर्ग ग्रामीण से अध्यक्ष के लिए अमन सिंह, अशफाक अहमद, आदित्य तिवारी, आकाश गुप्ता, अमृत सिंह राजपूत, भोलू बांदे, छत्रानी साहू, डोमेंद्र कुमार, फिरोज खान, गायत्री वर्मा, जयंत देशमुख, किरण चंद्राकर, लता डहरिया, परविंदर सिंग, प्रशांत शुक्ला, सत्यप्रकाश कौशिक, सिद्धांत सिन्हा, सूरज कुर्रे, उमशांकर चंद्राकर ने नामांकन भरा है।
प्रदेश में आकाश और मोनू के बीच मुकाबला…
प्रदेश अध्यक्ष के लिए विधायक देवेंद्र यादव के पैनल से आकाश शर्मा प्रदेश अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार होंगे और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के पैनल से आकाश (मोनू) अवस्थी प्रदेश अध्यक्ष के लिए वोट मांगेंगे। इस बार सबकुछ ऑनलाइन है। मेंबरशिप से लेकर वोटिंग भी ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी।
दुर्ग-भिलाई और ग्रामीण के लिए जिलाध्यक्ष के लिए कवायद तेज
दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण और भिलाई जिले से अध्यक्ष के लिए भी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आपको बता दें कि दुर्ग ग्रामीण जिला में मुकाबला रोचक हो गया है। यहां अहिवारा अध्यक्ष अमन सिंह ने दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन भर दिया है। अमन के अलावा यहां से जिलाध्यक्ष के लिए जयंत देशमुख और असफाक समेत कई नाम है। अमन के परफॉर्मेंस से ग्रामीण के युवाओं में जोश भी आया है।
अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा इवेंट्स अमन ने ही किए। जबकि, एनएसयूआई से आगे बढ़कर युवा कांग्रेस की कमान संभालकर अहिवारा, जामुल, भिलाई-3 में कांग्रेस से युवाओं को जोड़ने का काम किया। असफाक भी लगातार क्षेत्र में युवाओं के लिए काम कर रहे हैं। जयंत देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं दुर्ग शहर में छत्रपाल साहू (सोनू) और हरीश देवांगन ने आखिरी समय में नामांकन भरकर सबको चौंका दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष के लिए 14 युवा नेताओं ने दिया था इंटरव्यू
युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए छत्तीसगढ़ के 14 युवा नेताओं का दिल्ली में साक्षात्कार हुआ था। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सभी का इंटरव्यू लिया था। इस साक्षात्कार में विधायक देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, आकाश शर्मा, विपिन मिश्रा, स्वप्निल मिश्रा, चकेश्वर गड़पाले, भावेंद्र गंगोत्री, तूका चंद्रवंशी, गुलजेब अहमद, प्रिंस शर्मा, मानस पांडे, प्रशांक, शशि और जीशान सिद्धीकी ने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में अध्यक्ष और प्रभारी को अवगत कराया था।
युवा कांग्रेस चुनाव इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसके तहत ऑनलाइन सदस्य बनाए जाएंगे और सदस्य बनते ही उसे अध्यक्ष समेत पांच अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन वोटिंग करनी होगी। एक सक्रिय सदस्य पांच वोट देगा। वह अध्यक्ष, महासचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव और विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोट डाल सकेगा। यूथ कांग्रेस में 18 से 35 साल का पात्र उम्मीद्वार ही चुनाव लड़ सकेगा। पहली बार हैंडीकैप्ड और ट्रांसजेंडर भी महासचिव बनने का मौका दिया जा रहा है।
एप के माध्यम से होगी पूरी प्रक्रिया
युवा कांग्रेस के दुर्ग संभाग प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि, चुनाव के लिए आइव्हायसी नाम का मोबाइल एप तैयार किया है। इस एप को डाउनलोड करना होगा। एप में लागइन कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद एक ओटीपी मिलेगा जिसे एप में बताए स्थान पर दर्ज करना होगा। इसके बाद आइव्यासी वोटिंग एप को लॉगइन किया जा सकेगा।
इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कार्ड की पूरी डिटेल देनी होगी। एप में फोटो का आप्शन होगा जिसमें अपनी फोटो क्लिक कर अपलोड करना होगा। इसके बाद चार से पांच सेकंड की वीडियो बनाकर डालनी होगी। इसके बाद वोट करने के लिए अलग-अलग बेलेट्स आएंगे। यह पूरी प्रक्रिया एप में रिकार्ड हो जाएगी।