इश्क में मिली बेवफाई, दुर्ग में छात्रा ने की खुदकुशी: पुलिस ने प्रेमी को बनाया आरोपी, सुसाइडल नोट में प्रेमिका ने किया था जिक्र

भिलाई। आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 306 के तहत कार्रवाई किया है। पुलगांव पुलिस ने बताया कि वार्ड 55 पुलगांव निवासी मधु यादव 26 वर्ष 15 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सभी लोग रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए।

मधु अपनी दादी इंद्रा बाई यादव के साथ कमरे में सोई थी। सुबह 5:30 बाथरूम जाने के लिए कमरे से निकली थी। जो देर तक कमरे में नहीं लौटने पर इंद्रा बाई उसे देखने बाथरुम चेक करने पहुची। बाथरूम के बगल में बने दुकाननुमा कमरे के सीलिंग पंखा में फांसी लगाकर मधु आत्महत्या कर ली। जिसे देख परिजनों ने जिंदा समझ कर नीचे उतारा तब तक उसकी मौत हो गई थी।

मृतिका मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने की बात पुलिस जांच में सामने आई थी। मतका ने अपने सुसायडल नोट में ग्राम जांजगरी चांपा निवासी प्रकाश यादव से प्रताड़ित होने पर आत्महत्या करना लिखा था। पुलिस ने बताया कि प्रकाश मृतका को पहले से चाहता था लगातार मधु को फोन कर शादी नहीं होने के कारण दिक्कत होने की बात कहता था। इससे युवती लगातार परेशान हो रही थी।

मौके मिलने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में जांच अधिकारी अनुज रजवाड़े ने बताया कि पूर्व प्रेमी की प्रताड़ना से युवती ने की आत्महत्या। सुसायडल नोट में भी इसका नाम लिखा था।

Exit mobile version