अल्पसंख्यक स्कूलों को आरटीआई के दायरे में लाने पहल : NSUI ने डीईओ में सौपा ज्ञापन, राष्ट्रीय संयोजक बोलें- 933 गरीब बच्चे शिक्षा से हो रहे वंचित

भिलाई। गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने परिवार के बच्चे संस्थाओं के अल्प संख्यक के दायरे में आने से शिक्षा के अधिकार से वंचित हो गए हैं। आज राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने डीईओ ऑफिस में एडिशनल डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि 15 स्कूल शिक्षा के अधिकार के दायरे से बाहर हो गए हैं। अल्पसंख्यक आयोग के नियम का हवाला देते हुए ये स्कूल अपने आपको आरटीई के दायरे से बाहर रखे हैं। इससे लगभग 933 बच्चों को अच्छी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाएगा।

एनएसयूआई ने मांग की है कि 15 स्कूलों को वापस से शिक्षा के अधिकार के दायरे में लाने के लिए उचित प्रयास किया जाए। जो स्कूल शिक्षा के दायरे से बाहर हुए हैं उनमें कई दुर्ग जिले के नामी स्कूल भी हैं। इन स्कूलों को वापस आरटीआई के दायरे में लाने के लिए चर्चा की गई।

विधानसभा उपाध्यक्ष शिवम तोमर ने बताया कि अगर यह स्कूल वापस खुद से शिक्षा के अधिकार के दायरे में आना चाहे तो वह आ सकते हैं इसके लिए सार्थक प्रयास एनएसयूआई द्वारा भी किया जाएगा। एनएसयूआई जिला व प्रदेश स्तर पर हरसम्भव प्रयास करेगी, ताकि गरीब बच्चों को मुफ्त में अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके।

दायरे से बाहर होने वाले स्कूल :-
विश्वदीप पब्लिक स्कूल पदनाभपुर दुर्ग, भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा भिलाई, बैथनी पब्लिक स्कूल बोरसी दुर्ग,सेंट जेवियर स्कूल धनोरा,5 बोरसी दुर्ग, गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल नंदिनी,विचक्षण जैन विद्यापीठ, कैवल्यधाम कुम्हारी, एमजीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई एमजीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल शांतिनगर, भिलाई ज्योति विद्यालय चरोदा,ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल चरोदा, सेंट थामस सीनियर सेकंडरी स्कूल रुआबांधा भिलाई, निर्मला रानी उमा विद्यालय खुर्सीपार भिलाई, विद्या ज्योति स्कूल कुम्हारी,मार बेलेसिलयस स्कूल शांतिनगर भिलाई, सेंट जेवियर हायर सेकंडरी स्कूल शांतिनगर भिलाई हैं। ज्ञापन सौपने वालों में तुषार शोम, जयेश वर्मा, प्रतीक चांदेकर, सागर गोस्वामी, कार्तिक, ऋषभ , मिथुन आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग के BCA फाइनल ईयर के...

दुर्ग-भिलाई। हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग द्वारा बुधवार को बीसीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साई कॉलेज के डायरेक्टर हरमीत सचदेवा ने...

CG – अलग-अलग मामलों में 4 शिक्षकों पर गिरी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मामलो में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी...

रूंगटा पब्लिक स्कूल भिलाई की छात्रा ने साहित्य की...

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई की छात्रा, निर्वाणा अग्रवाल, जो कैम्ब्रिज के स्टेज VIII...

भिलाई में टाइम और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर वर्कशॉप: CA...

भिलाई। भिलाई सीए ब्रांच अंतर्गत सिकासा द्वारा टाइम एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया।...

ट्रेंडिंग