इनसाइड स्टोरी: एक लापरवाही ने छिन ली तीन जिगरी दोस्तों की जिंदगी: आधी रात को निकले थे चाय पीने…ट्रक के साथ ब्रिज तोड़ते नीचे गिरे और दब गए, नहीं देख पाएंगे अब बहनों की शादी

भिलाई। धमधा नाका ब्रिज में हुए हादसे ने तीन दोस्तों की जिंदगी छिन ली। तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों दुर्ग शहर के रहने वाले थे। तीनों चाय पीने के लिए घर से निकले थे। उन्हें क्या पता ये सफर उनके लिए आखिरी होगी…।

दरअसल, लुचकीपारा के रहने वाले तौसिफ (26 वर्ष) पिता हनीफ खान अपनी बाइक (सीजी 04 बीएच 7540) से 23 साल के अमन पिता उसमान और 23 साल के ही तकियापारा के रहने वाले साहिल पिता शेख करीम खान के साथ चाय पीने निकले थे। तीनों बाइक से अपनी साइड पर चल रहे थे। उन्हें क्या पता किसी की लापरवाही से उनकी जिंदगी चली जाएगी।

ट्रक चालक स्पीड में अपोजिट साइड से आ रहा था। रात में तकरीबन 12.30 बजे के आसपास की है। तीनों चाय पीने के लिए दुर्ग से फ्लाईओवर ब्रिज होते हुए धमधा नाका की ओर जा रहे थे।

इस दौरान ट्रक (सीजी 15 डीएम 2989) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीनों बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दिया। घटना के बाद ट्रक और बाइक ब्रिज को तोड़ते हुए हुए ग्रीन चौक के पास गिर गए। ट्रक के नीचे बाइक और तीनों युवक दब गए।

हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आधी रात लोग घर से बाहर होकर घटना को देखने निकल गए। रात में ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस हादसे में तीनों युवकों के अलावा ट्रक चालक सिकोसा बालोद निवासी बारले की भी मौके पर मौत हो गई।

चारों ओर हादसे अफरा-तफरी मच गई। मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। मृत युवकों को शिनाख्त करने के बाद परिजनों को जानकारी दी गई। शव को पीएम के लिए दुर्ग मर्च्यूरी भेजा गया।

तीनों में थी गहरी दोस्ती…
जानकारी के मुताबिक तौसिफ खान पानी पाउच की सप्लाई का काम करता था। एक बड़ा भाई और दो बहन माता-पिता के साथ रहता था। साहिल खान अपने घर में सबसे छोटा था। इसके तीन भाई, एक बहन है। पिता राजनांदगांव स्थित आईबी ग्रुप में वाहन चालक है।

मृतक दाबेली का ठेला लगाया करता था। वहीं अमन दो भाई, एक बहन है। अमन और उसके पिता सब्जी का व्यवसाय करते हैं। इन तीनो युवकों में दोस्ती गहरी थी। एक दूसरे पर जान छिड़कते थे।

Exit mobile version