दुर्ग के पांच प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में निगम की दबिश…एक हॉस्पिटल में मरीज ही नहीं मिले, संचालक ने कहा-बंद कर दूंगा

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 9 सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर शहर के पांच निजी अस्पतालों का आज नगर निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग ने से संयुक्त कार्रवाही करने पहुंचे। उपायुक्त मोहेंद्र साहू,नोडल अधिकारी डॉ आर.के. खंडेलवाल,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गश गुप्ता, सत्यनारायण शर्मा,योगेश सूरे, मनोहर गोस्वामी, निशांत यादव एवं टीम ने प्राची हॉस्पिटल मिनी माता चौक, भारती कॉलेज हॉस्पिटल, वी वाई हॉस्पिटल सिविल लाइन जेल चौक के आगे, गंगोत्री हॉस्पिटल ओम परिसर में निरीक्षण कर कहा है कि समस्त दस्तावेजों को तत्काल अद्यतन करे।

इसके साथ ही सिविल सर्जन व नोडल अधिकारी आर.के. खंडेलवाल ने बताया कि पूर्व में निजी अस्पताल के संचालकों की इस संबंध में बैठक भी रखी गई थी। गंगोत्री हॉस्पिटल में नर्सिंग होम संचालन अनुमति लाइसेंस जीवित पाया गया अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र पर्यावरण प्रमाण पत्र लाइसेंस एवं बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन मानक स्तर का पाया गया साफ-सफाई संतोषजनक रहा।

भारती हॉस्पिटल पुलगांव दुर्ग में नगर निगम द्वारा जारी अनुज्ञा शैक्षणिक प्रयोजन हेतु पाया गया एवं वी वाई हॉस्पिटल पद्मनाभपुर दुर्ग में अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं पाया गया सफाई व्यवस्था बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन एवं उपचार मानक स्तर का नहीं पाया गया भवन अनुज्ञा व्यवसायिक एवं आवासीय पाया गया। पर्यावरण प्रमाण पत्र नहीं पाया गया और प्राची हॉस्पिटल नर्सिंग होम संचालन अनुमति लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किया गया है। अग्निशमन वैधता समाप्त होना पाया गया लाइसेंस अनुज्ञप्ति 2019 से नवीनीकरण नहीं कराया गया है। भवन भूमि संबंधित दस्तावेज एवं अनुमति अवलोकन नही कराया गया बायोमेडिकल वेस्ट का निस्पादन सही ढंग से उपचार नहीं होना पाया जिसके कारण संचालक द्वारा स्वयं से हॉस्पिटल को बंद करने सहमति दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग