शंकराचार्य कॉलेज भिलाई में किया गया इंटरनेशनल कल्चर हारमोनी “DESH” का आयोजन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, और लोक गायन जैसी विभिन्न कला की रखी गई प्रतियोगिताएं

भिलाई। नृत्य कला समिति द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चर हार्मोनी “DESH” शंकराचार्य कॉलेज भिलाई में किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कला “RAAG” गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोक गायन, वादन, सेमी क्लासिकल नृत्य पेंटिंग और भी बहुत सारी प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें संस्था “अन्हद ध्वनि कला केन्द्र के छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक और गायन की प्रस्तुति दी गई।

कथक नृत्य में प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर संस्था को गौरवांवित किया, कथक नृत्य में सना अग्रवाल, एश्वर्य चौहान, पी. रिया, अर्चना तिवारी, श्रेयांश और पलाक्षी द्वारा प्रस्तुति दी गई। गायन में अद्वीद तिवारी प्रथम पुरस्कार विजेता रहे संस्कृति वैभव सम्मान और इन्टरनेशनल एसेलंसिसी ऑनर के साथ आरूष तिवारी भी भजन गायन में प्रथम पुरस्कार विजेता रहें।

Exit mobile version