इंटकवेल का ट्रांसफार्मर खराब, भिलाई और रिसाली में एक समय मिलेगा पानी, टाइमिंग में भी बदलाव

भिलाई। नगर निगम ​भिलाई और रिसाली क्षेत्र में एक बार फिर जल संकट की स्थिति बन रही है। निगम के पानी सप्लाई सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से दोनों निगम क्षेत्र की 5 लाख से ज्यादा आबादी को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाएगा। कुछ एरिया में सुबह और कुछ एरिया में शाम को ही नल खुलेगा। दोनों समय नल नहीं खुलेगा। शहर के जिन क्षेत्रों में पहले एक घंटा पानी सप्लाई होती थी, वहां अब 40 से 45 मिनट के लिए ही नल खुलेंगे।

पानी सप्लाई सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को बनने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। जब तक बनकर चालू नहीं हो जाता तब तक शहर में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम प्रशासन ने सुबह-शाम शहर की सभी टंकियों को दो भाग में बांट लिया है, आधे से सुबह और आधे से शाम को पानी सप्लाई की जाएगी।

रायपुर भेजा गया है ट्रांसफार्मर

बताया जा रहा कि भिलाई निगम के शिवनाथ नदी स्थित इंटेकवेल में दो ट्रांसफार्मर है, जिसमें से एक खराब हो गया है। उसे बनाने का प्रयास 10 दिनों से जारी है। भिलाई निगम और बिजली विभाग के इंजीनियरों ने इसे बनाने का प्रयास किया, लेकिन सुधार नहीं पाए। इसके बाद ट्रांसफार्मर बनाने रायपुर से एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। वे भी जब सभी प्रयास करके हार गए तो ट्रांसफार्मर को बनाने के लिए रायपुर भेजा गया है। वहां से बनकर आने के बाद ही पानी की यह समस्या दूर होगी।

शहर में बदला पानी सप्लाई का समय

सुबह 7 बजे गौतम नगर, छावनी, खुर्सीपार, चंद्रा मौर्या, मदर टेरेसा, नेहरू नगर, स्मृति नगर, फरीदनगर, खम्हरिया, स्लॉटर हाउस पानी टंकियों से क्षेत्रों में पानी सप्लाई की जाएगी। शाम 5:30 बजे वैशाली नगर, हाउसिंग बोर्ड, कुरूद, कोहका 1, चंद्रा मौर्या सहित रिसाली निगम के रिसाली, नेवई, मरोदा, रूआबांधा टंकियों से पानी देंगे। टंकियां भरी नहीं रहेंगी, इसलिए टैंकर से भी पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी।

Exit mobile version