भिलाई: जिला साहू संघ भिलाईनगर की ओर से 24 नवंबर को एक भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भिलाई सेक्टर-1 स्थित नेहरू सांस्कृतिक भवन में होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव शिरकत करेंगे। इसके अलावा, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, और पूर्व हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू सहित कई अन्य सामाजिक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला साहू संघ भिलाईनगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू, महासचिव अमोलदास साहू और कोषाध्यक्ष उपेंद्र साहू ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सभी आवेदकों से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- 9424106810
- 9827476531
- 9479057741
यह कार्यक्रम साहू समाज के लोगों के लिए एक अहम अवसर साबित होगा, जहां वे अपने समाज के अन्य युवा सदस्यों से मिल सकते हैं और अपने भविष्य के साथी का चयन कर सकते हैं।