भिलाई पब्लिक स्कूल (BPS) में इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन, हेड बॉय-हेड गर्ल समेत स्टूडेंट कॉउंसिल ने ली शपथ, बैच और सैश पहना कर छात्रों का सम्मान

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा में सोमवार 5, अगस्त को इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सीनियर और प्री प्राइमरी स्टूडेंट कॉउंसिल का गठन किया गया। इस दौरान स्कूल डायरेक्टर एचपीएस उप्पल ने कहा कि, स्टूडेंट काउंसिल की जिम्मेदारी देने से छात्रों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी उत्पन्न होती है जो जिंदगी में एक अहम किरदार निभाती है।

जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की शपथ
आयोजन के दौरान भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा के डायरेक्टर एचपीएस उप्पल, प्रिंसिपल हरविंदर कौर, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. प्राशि तिवारी, हेड मिस्ट्रेस बेतसेबा रानी और तमाम शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। स्टूडेंट कॉउंसिल को शपथ दिलवाई गई और उन्हें अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और लग्न से निभाने के लिए प्रेरित किया गया। स्टूडेंट्स को बैच और सैश पहना कर सम्मानित भी किया गया।

इन छात्रों को मिली जिम्मेदारी
भिलाई पब्लिक स्कूल में 2024-25 सत्र के लिए स्कूल से दीपक राय को हेड बॉय, वहीं सना खातून को हेड गर्ल चुना गया। इसी प्रकार वॉइस हेड बॉय की जिम्मेदारी रूद्र देशमुख को मिली और वाइस हेड गर्ल काव्या वर्मा को बनाया गया। प्री प्राइमरी विंग की बात करें तो भिलाई पब्लिक स्कूल प्री प्राइमरी विंग के हेड बॉय मोहम्मद अनस खान, हेड गर्ल सौम्या कामड़े, वॉइस हेड बॉय हर्षित जैसवारा और वाईस हेड गर्ल दिव्यांशी टंडन को बनाया गया है।

बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना
डायरेक्टर, प्रिंसिपल और एकेडमिक्स डायरेक्टर द्वारा सभी स्टूडेंट्स को उनके कार्यभार का महत्व बताते हुए उनके कर्तव्यों को पूर्ण निश्चय से निभाना हेतु प्रेरित किया गया और साथ ही मौजूद लोगों ने कार्यक्रम की सहारण की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

लीडरशिप क्वालिटी होता है डेवलप- प्रिंसिपल
भिलाई पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हरविंदर कौर ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्टूडेंट काउंसिल की जिम्मेदारी निभाना बच्चों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी डेवलप करता है जिससे वह आने वाले जिंदगी में अपनी डिसीजन सही तरीके से ले पाएंगे। उन्होंने सभी स्टूडेंट काउंसिल को ढेर सारी बधाई दी ।

टीम लीड करने की आएगी काबिलियत- एकेडमिक्स डायरेक्टर
भिलाई पब्लिक स्कूल की एकेडमिक्स डायरेक्टर डॉ. प्राशि तिवारी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि, स्टूडेंट काउंसिल की जिम्मेदारी निभाने से छात्रों के अंदर अपनी टीम को लीड करने की काबिलियत आएगी। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और पढ़ाई और कॉउंसिल की जिम्मेदारी पूरे मन से निभाएं।

Exit mobile version