सोशल मीडिया पर छाया ये साइकिल वाला… वीडियो देखकर लोगों ने पूछा- ‘भाई ब्रेक कैसे लगाओगे?’ IPS आरिफ शेख ने शेयर किया वीडियो, देखिए

मल्टीमीडिया डेस्क। सोशल मीडिया पर ये साइकिल वाला जमकर छाया हुआ है। छत्तीसगढ़ के आईपीएस आरिफ शेख ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में एक साइकिल वाला सिर पर भारी-भरकम लोहे का सामान रखकर बेपरवाह साइकिल चलाता हुआ नजर आता है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वह दोनों हाथों से साइकिल का हैंडल नहीं बल्कि सिर पर रखा सामान पकड़ा हुआ नजर आता है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो का कैप्शन है, ‘जिंदगी में कुछ मिले या न मिले, बस ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए’। वहीं इसके बैकग्राउंड में गाना चलता है ‘दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे…’। वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिस तरह से ये साइकिल वाला बैलेंस बनाकर चल रहा है, उससे लगता है कि इसे काफी सालों का अनुभव है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दो वक्त की रोटी के लिए इतना बड़ा रिस्क’। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं तो अब ये देखना चाहता हूं कि भाई अब ब्रेक कैसे लगाएगा?’

देखें वीडियो…

Exit mobile version