छत्तीसगढ़ में IPS राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियुक्ति… रिटायरमेंट के बाद बनाए गए PHQ के OSD; आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में IPS राजेश मिश्रा को राज्‍य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद अब संविदा नियुक्ति दी हैं। आपको बता दें, डीजी रैंक के मिश्रा एक दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। इसके साथ ही संविदा नियुक्ति पाने वाले मिश्रा डीजी रैंक के तीसरे अफसर हैं। इनसे पहले डीएम अवस्‍थी और संजय पिल्‍ले संविदा पर काम कर रहे हैं। राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। बिलासपुर IG रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर वे CRPF में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें DG का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हांसिये पर ही रखा गया। सीनियर ADG होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय गुजार रहे हैं।

Exit mobile version