IPS Transfer in CG: इस जिले के SP बदले गए… भोजराज पटेल को मिली जिम्मेदारी; गिरिजा शंकर का ट्रांसफर हुआ PHQ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को IPS ट्रांसफर हुआ है। जारी आदेश के अनुसार 15वीं वाहिनी बीजापुर में पदस्थ सेनानी भोजराज पटेल को मुंगेली जिला का नया पुलिस अधीक्षक बनाया किया गया है। वहीं मुंगेली SP गिरिजा शंकर जायसवाल को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version