रायपुर। छत्तीसगढ़ में शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के मामले में सदन में जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आने वाले बजट या अनुपूरक बजट में समाहित करने की कोशिश की जाएगी। इसे लेकर भाजपा के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए। उन्हें शांत कराने के लिए स्पीकर डॉ. चरण दास महंत को आसंदी से तीन बार खड़े होना पड़ा। विपक्ष से विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव से सवाल पूछा कि, कर्मचारियो को कब तक नियमित करेंगे और नहीं करेंगे। जवाब पर लोक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी विभागों की जानकारी मांगी जा रही हैं।

प्रावधान और वित्तीय प्रबंधन होने के बाद शासन उसपर विचार कर रही, जन घोषणा पत्र में यह अंकित हैं। स्वास्थ्य विभाग के मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल 17611 अनियमित कर्मचारी कार्यरत है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अनियमित कर्मचारी कब तक नियमित हो जाएंगे। इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते कहा कि सरकार नियमित करने के दिशा में आगे बढ़ चुकी है और अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र या फिर फिर बजट सत्र में नहीं होता तो अनुपूरक में इसे लाया जाएगा।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी सड़कों पर हैं। सरकार का काम प्रभावित हो रहा है। राज्यपाल के अभिभाषण में सम्मिलित किया है। कर्मचारियों के साथ सरकार वादाखिलाफी कर रही है।

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। शासन स्तर पर जन घोषणा पत्र को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। पांच साल पूरा होने के बाद लोगों से मत मांगने जाएंगे, तब वे तय करेंगे। इसके बाद विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष से भी जोरदार हंगामा शुरू हो गया।


