छत्तीसगढ़ के कई जिलों में IT का छापा, निर्माण कंपनी और ठेकेदार के ठिकानों पर टीम ने दी दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स ने छापा मारा है. आईटी की टीम ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जगहों पर निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दबिश दी है.

जानकारी के अनुसार, RSA इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने दबिश दी है. आईटी के दर्जनभर से अधिक अधिकारी छापामारा कार्रवाई में शामिल हैं.

Exit mobile version