भिलाई। दुर्ग जिले के मरोदा स्थिति भिलाई पब्लिक स्कूल में शनिवार 24, अगस्त को जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। छोटे-छोटे बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे और कृष्ण-राधा बनकर मटकी फोड़ भी किए। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई, जहां सभी ने सबसे पहले आरती और भजन किया और छोटे बच्चों द्वारा शोर्ट प्ले की भी प्रस्तुति दी गई। प्री प्राइमरी के प्यारे-प्यारे छोटे बच्चों ने मटकी फोड़ किया, सभी बच्चे कृष्ण राधा के ड्रेस में आए थे, सभी बच्चे बहुत ही प्यारे लग रहे थे। भिलाई पब्लिक स्कूल में यह आयोजन शनिवार 24 अगस्त को हुआ। आयोजन के दौरान भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा के डायरेक्टर एचपीएस उप्पल, प्रिंसिपल हरविंदर कौर, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. प्राशि तिवारी, हेड मिस्ट्रेस बेतसेबा रानी और तमाम शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहें।
स्कूल डायरेक्टर एचपीएस उप्पल ने कहा कि, पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और त्योहार से बच्चों का जुड़ा होना जरूरी है, इससे उनको अपने त्योहारों और धर्म को लेकर जानकारी मिलती है। भिलाई पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हरविंदर कौर और डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. प्राशि तिवारी ने एक सुर में बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आज भिलाई पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे कृष्ण राधा के गेटअप में आए हुए थे। उन्होंने मटकी भी फोड़ी और परफॉर्मेंस भी दिया। आगे भी स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहेंगे। आप सभी को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आपको बता दें, सोमवार 26 अगस्त को पूरे भारत में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सोमवार को स्कूल की छुट्टी रहेगी और रविवार को स्कूल बंद रहता है। इस वजह से भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा में शनिवार को जन्माष्टमी सेलिब्रेट किया गया। स्कूल में एक परिवार की तरह छात्रों और टीचर्स ने ये पावन पर्व मनाया और एक दूसरे को बधाई दी।