जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस ने म्यूल अकाउंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। यह पहली बार है जब जिले में फर्जी खाताधारकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
क्या है म्यूल अकाउंट?
म्यूल अकाउंट एक ऐसा बैंक खाता होता है जिसे अपराधी किसी निर्दोष व्यक्ति से किराए पर लेकर उसका उपयोग अवैध लेन-देन के लिए करते हैं। अपराधी खाताधारक को पैसे का लालच देते हैं, और फिर उनके बैंक खातों के जरिए धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर करते हैं। इसके बदले में खाताधारक को कुछ निश्चित पैसे मिलते हैं।

जशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जशपुर पुलिस ने जिले के तीन थाना क्षेत्रों – दुलदुला, कुनकुरी और पत्थलगांव में म्यूल अकाउंट से संबंधित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- खगेश्वर राम (उम्र 20 वर्ष), निवासी मकरिबंधा चौकी करडेगा, जिला जशपुर
- मंजीत नायक (उम्र 45 वर्ष), निवासी जामचूवा, थाना नारायणपुर, जिला जशपुर
बैंकों से हुआ था अवैध ट्रांजेक्शन
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ म्यूल अकाउंट के जरिए अवैध लेन-देन हो रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने जांच की और पाया कि कई बैंकों से अवैध ट्रांजेक्शन हुए हैं:
- SBI दुलदुला से 57,498 रुपए
- इंडियन बैंक कुनकुरी से 50,000 रुपए
- IDFC बैंक पत्थलगांव से 3 लाख रुपए की अवैध लेन-देन हुई है।
पुलिस की आगे क्या है योजना?
पुलिस ने खगेश्वर राम और मंजीत नायक से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बैंक खातों को अपराधियों को किराए पर दिया था। पुलिस की जांच जारी है और मामले में दो और आरोपियों की संलिप्तता पाई गई है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही, पुलिस कुछ बड़े म्यूल अकाउंट धारकों पर भी नजर रखे हुए है, जिनके खातों से बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है।
साइबर अपराध से सावधान रहें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि साइबर ठगी जैसे अपराधों में अपराधी सीधे-सादे लोगों को शिकार बनाकर उनके बैंक खातों का गलत इस्तेमाल करते हैं। जशपुर पुलिस म्यूल अकाउंट के खिलाफ अपनी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी और इस तरह के अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।