छत्तीसगढ़ में 5G की एंट्री: जियो ने लॉन्च किया JIO TRUE 5G सर्विस… CM भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ… राजधानी और ट्विन सिटी में मिलेगी 5जी की सेवा; पढ़िए

रायपुर, दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गुड न्यूज़ है। रिलायंस जियो ने छत्तीसगढ़ में JIO TRUE 5G सेवा शुरू कर दी है। जिसका आज रायपुर स्थित CM हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुभारंभ किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती चरण में JIO TRUE 5G की सर्विस राजधानी रायपुर और ट्विन सिटी दुर्ग-भिलाई में मिलेगी। जिसका आगे जाकर कंपनी के द्वार विस्तार किया जाएगा।

रिलायंस जीयो TRUE 5G लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि, आज के दुनिया में टेक्नोलॉजी ही सब कुछ है।

आपको बता दें कि, प्राइवेट क्षेत्र में देश की मुख्य टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो 5जी छत्तीसगढ़ में लाने से पहले पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा लॉन्च कर चुकी है। इसके साथ ही देश के 72 शहरों में अब तक जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च हो चुकी है।

राजधानी रायपुर सहित आसपास के शहरों में जहां ये सेवा शुरू की जा रही है, कंपनी का दावा है ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। जियो ग्राहकों को ‘जियो वेलकम ऑफर ‘ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही विश्व स्तरीय सुविधा और बेहतर टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा। जियो ट्रू 5जी से लोगों को लिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थ केयर, कृषि, आईटी और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे, ऐसी संभावना है।

देखिये लॉन्चिंग कार्यक्रम का पूरा वीडियो :-

Exit mobile version