भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र एवम यंग इंडियन्स के सहयोग से 11 अप्रैल 2025 को एसआरजीआई कोहका कुरुद रोड परिसर भिलाई में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब फेयर में 25+ प्रतिष्ठित उद्योग/एमएनसी कंपनी जॉब के अवसर प्रदान करेंगे।

बहुप्रतिष्ठित कम्पनिया जैसे की हाइक एजुकेशन, जस्ट डायल, पेटीएम, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, सिग्मा, ड्रूल्स, सिम्प्लेक्स, एसकेएच वाईटेक, योकोहामा, महावीर ग्रुप आदि कम्पनिया 2300+ जॉब ऑफर करेंगी। 7 lacs तक का हाईएस्ट पैकेज स्टूडेंट्स को इस जॉब फेयर में प्राप्त हो सकता है। इस जॉब फेयर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा), साइंस, आर्ट्स, और आईटीआई के 2022, 2023, 2024 के पास आउट एवम 2025 में पड़ रहे स्टूडेंट्स रजिस्टर कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स को सुबह 9 30 बजे तक कॉलेज कैंपस में पहुँच जाना है। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 6265558957 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा ने कहा की हम हमेशा से ही स्टूडेंट्स को जॉब दिलाने में एक अग्रणी संस्था रहे है और पहले भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से इस प्रकार के जॉब फेयर के आयोजन रूंगटा ग्रुप कर चूका है।