दुर्ग। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) के उम्मीदवारों ने दुर्ग जिले के उतई नगर पंचायत के वार्ड 13 और 8 में शानदार जीत दर्ज की। वार्ड 13 से शिव ठाकुर और वार्ड 08 से लक्ष्मी साहू ने चुनावी मैदान में विजय हासिल की। इस जीत के साथ ही जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की प्रचार टीम को भी हार्दिक बधाई दी गई है, जो इस सफलता के आधार स्तंभ बनी।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जीत के इस पल को बड़ी धूमधाम से मनाया और पार्टी के भविष्य के लिए उत्साह व्यक्त किया। पार्टी अध्यक्ष अमित बघेल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी बात में संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारी डिक्शनरी में हार शब्द नहीं है, या तो हम जीत सकते हैं या फिर चुनाव लड़ने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
आगामी समय में हम और भी जोरदार तैयारी करेंगे, सेनानी निर्माण करेंगे, सदस्यता अभियान चलाएंगे और संगठन का विस्तार करेंगे। आने वाला समय जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का है।” साथ ही, उन्होंने जीतने वाले प्रत्याशियों को ढेर सारी बधाई दी और अनुभव प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में, उन्होंने पुरखों, देवताओं और छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।