रायपुर, दुर्ग। दुर्ग पुलिस रिकॉर्ड में फरार सटोरिया के पार्टी में शामिल होने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है। दरहसल जामुल के थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय, छावनी के तत्कालीन थाना प्रभारी वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर को सटोरिया के साथ फोटो खिंचाना भारी पड़ गया है। फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया, सोशल मीडिया में फोटो और समाचार आते ही पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी एक्टिव हो गए है और इंस्पेक्टर कपिल देव पांडेय और सब-इंस्पेक्टए चेतन चंद्राकर को आज तत्काल आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।
