रायपुर। बीजापुर के युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे लिए स्तब्ध करने वाली बेहद दुखद घटना है। रायपुर प्रेस क्लब ने जयस्तंभ चौक पर कैंडल जलाकर मुकेश को श्रद्धांजलि दी और इस हत्याकांड की एसआईटी से जांच करवाने और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना को लेकर बस्तर में भी पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने बीजापुर नेशनल हाईवे पर बैठकर पत्रकारों ने चक्काजाम किया है। पत्रकार पुलिस प्रशासन और सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा, बस्तर में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है, लेकिन ताजा घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की क़ीमत जान देकर चुकानी होती है। साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है। रायपुर प्रेस क्लब यह मांग करता है कि इस हत्याकांड की एसआईटी से जांच करवाई जाए और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
रायपुर प्रेस क्लब ने राज्य सरकार से मांग की है कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करे। शोक की इस घड़ी में रायपुर प्रेस क्लब साथी मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ा है।