बलौदाबाजार, रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत तीन और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। उन्हें 17 अगस्त से जेल में रखा गया है, और अब उनकी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी। यह निर्णय राज्य शासन से अभियोजन की अनुमति नहीं मिलने के कारण लिया गया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में चालान पेश नहीं किया है, जबकि निचली अदालत में उनकी जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है। कांग्रेस विधायक की बढ़ती मुसीबतें उनकी राजनीतिक स्थिति को चुनौती दे रही हैं, और इस मामले पर चर्चा का विषय बन गया है। विधायक के समर्थक इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।


